कांग्रेस भवन के पास मिला पर्स राहुल मोरजानी ने ईमानदारी से लौटाया
शहडोल। कांग्रेस भवन के पास शहडोल में राहुल मोरजानी, पिता स्वर्गीय कृष्ण चंद्र मोरजानी, निवासी घरौला मोहल्ला, गुरुद्वारा शहडोल, को एक पर्स लावारिस हालात में मिला जिसमें 10,150 रुपये नगद और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। पर्स मिलने पर राहुल मोरजानी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए उसे तुरंत नजदीकी थाना कोतवाली शहडोल में पहुंचाया।
थाना कोतवाली पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए पर्स के असली मालिक की पहचान की और पर्स मालिक संतोष यादव निवासी ग्राम हरदी थाना सोहागपुर जिला शहडोल को सूचित कर पर्स सुपुर्द कर दिया।
संतोष यादव अपना खोया हुआ पर्स वापस पाकर खुशी और राहत जताई, वहीं पुलिस और राहुल मोरजानी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस घटना ने ईमानदारी और नागरिक कर्तव्य के महत्व को उजागर किया, जिसे समाज में सराहा जा रहा है। शहडोल पुलिस द्वारा राहुल मोरजानी के इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा व्यक्त की।
إرسال تعليق