शहडोल:विद्यालय परिसरों में रोपे गए पौधे, विद्यार्थियांे ने जाना महत्व

 विद्यालय परिसरों में रोपे गए पौधे, विद्यार्थियांे ने जाना महत्व 

शहडोल।  पर्यावरण को स्वच्छत एवं सुंदर बनाने के लिए आज एक पेड़ मॉ के नाम जनपद पंचायत गोहपारू के शासकीय प्राथमिक विद्यालय चुहिरी, खोल्हाड़, सेमरा, लफदा व अन्य ग्राम पंचायतों के विद्यालय परिसरों में लोगों ने पौधरोपण किया तथा पौधों को सुरक्षित रखने के लिए संकल्प भी लिया गया। साथ ही लोगोें ने विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पौधो का महत्व बताते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति पौधरोपण करें। साथ ही उनकी रक्षा भी करें। पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं। बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم