सीएम हेल्पलाईन की शिकायत एवं अन्य शिकायतों का समय-सीमा में कराए निराकरण- कलेक्टर
कलेक्टर ने की समयावधि पत्रों की समीक्षा
शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डा. केदार सिंह ने सभी विभागों की विभागवार समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के शत-प्रतिशत किसानों का अनाज विक्रय हेतु पंजीयन होना चाहिए। उन्होने कहा कि शत-प्रतिशत किसानों का पंजीयन करना हमारा लक्ष्य है। हमें इस लक्ष्य को पूरा करने हेतु पंजीयन कार्य को अतिगंभीरता से लेकर कार्य करना होगा। उन्होने निर्देश दिए कि पंजीयन कार्यालय से होने वाले पंजीयन एवं बैंक सखी द्वारा किए गए पंजीयन की प्रतिदिन की सूची बनाकर जानकारी प्रेषित करंे। कलेक्टर ने कहा की किसानों का पंजीयन होने से किसान सीधे शासकीय खरीदी केन्द्र में अपना अनाज उचित मूल्य में विक्रय कर सकते हैं। उन्हे किसी अन्य व्यापारियों को कम मूल्य में अनाज विक्रय करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कलेक्टर ने कहा कि जिले में अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन हो जिससे किसानों का इसका लाभ मिल सके। पंजीयन के समय किसी प्रकार की कोई समस्या आए तो संबंधित पटवारी, तहसील कार्यालय एवं कियोस्क संेटरों से संपर्क स्थापित कर समस्या का निदान कर पंजीयन कार्य करें।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियेां को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों को संबंधित अधिकारी अति गंभीरता से लें तथा शिकायतों के निराकरण करने की कार्यवाही करे। उन्होनें कहा कि सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त कोई भी शिकायत अनअटेन्ड न रहे। कलेक्टर ने अधिकारियेां को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायत को अधिकारी अटेन्ड करें एवं शिकायतो को समझे तथा निराकरण करने की कार्यवाही करें। इसके साथ ही कलेक्टर ने लोक सेवा अधिनियम के अंतर्गत आने वाली शिकायतों, 1000 दिवस से अधिक दिन की लंबित शिकायतों एवं अन्य प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की तथा शिकायतों के निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पीएम किसान सम्मान निधि के अंर्तगत किसानों के ई-केवायसी के कार्य में तेजी लाएं। उन्होनें संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ई-केवायसी के साथ-साथ किसानों के बैंक खातों से उनके आधार कार्ड को भी लिंक करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि किसानों के ई-केवायसी एवं आधार लिंक न होने से उनको पीएम किसान सम्मान निधि की किस्ते नहीं जारी हो पाती है। उन्होने निर्देश दिए कि ई-केवायसी एवं आधार लिंकिंग का कार्य तेजी से पूण करें जिससे शत-प्रतिशत किसानेां को इसका लाभ मिल सके।
इसके साथ ही कलेक्टर ने शासकीय विभागों से भूमि आबंटित हेतु प्राप्त आवेदनों में की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने, जनजातीय कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त विभाग, श्रम विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री आर अंजली , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, श्रीमती प्रगति वर्मा, श्रीमती अमृता गर्ग, नरेन्द्र सिंह धुर्वे, डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे, श्रीमती ज्योति परस्ते, श्रीमती एन्टोनियो एक्का सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
إرسال تعليق