शहडोल:आगामी त्यौहारों अनंत चतुर्दशी एवं ईद मिलादुन्नबी को लेकर शहडोल पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार

विसर्जन स्थलो में पुलिस फोर्स की तैनाती के अतिरिक्त ड्रोन कैमरों की मदद से की जाएगी निगरानी

शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के निर्देशन में शहडोल पुलिस आगामी त्यौहार अनंत चतुर्दशी एवं ईद मिलादुन्नबी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है।







पुलिस प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहार ईद मिलादुन्नबी एवं अनंत चतुर्दशी की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। विभिन्न पांडाल आयोजको से समन्वय एवं शांति समितियों की बैठक लेकर कार्य योजना भी तैयार कर ली गई है। उक्त त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस के फिक्स पिकेट्स लगाएं गये है। 

पुलिस के मोबाइल व्हीकल पार्टी द्वारा सतत पेट्रोलिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरों की मदद से विसर्जन स्थल एवं रैलियो की निगरानी की जाएगी। 

पुलिस की टीम द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है किसी के द्वारा भी कोई आपत्तिजनक पोस्ट की गई तो शहडोल पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

शहडोल पुलिस की अपील

शहडोल पुलिस की सभी से अपील है कि, त्यौहारों के दौरान शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की अफवाह या गलत सूचना न फैलाएं। यदि आपको कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है, तो तुरंत पुलिस को 100/112 पर सूचित करें। शहडोल पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है।

Post a Comment

أحدث أقدم