प्रेरणा उत्सव के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम
शहडोल। "प्रेरणा उत्सव" के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के 500 वीं जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के परिपालन में जनपद पंचायत जयसिंहनगर के सीएम राइज़ विद्यालय मैदान में रंग मंडल आर्या पब्लिक स्कूल जयसिंहनगर द्वारा महारानी दुर्गावती के जीवन चरित्र को प्रदर्शित करने वाली नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। नृत्य नाटिका में मुख्य रूप से आर्या पब्लिक स्कूल जयसिंहनगर एवं शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान वीरांगना महारानी दुर्गावती के संपूर्ण जीवन चरित्र का नृत्य नाटिका के माध्यम से मंचन किया गया।
इस अवसर पर ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद जुगलाल कोल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती सिंह, जनपद पंचायत जयसिंहनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक कुमार मरावी सहित अन्य अधिकारी व आमजन उपस्थित थे।
गौरतलब है कि स्वीकृत रंग मंडल द्वारा 20 जनवरी से मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से शुरुआत करते हुए, धार जिले के बाग, कुक्षी, तिरला एवं खरगोन जिले के खरगोन, भीकनगांव महेश्वर में प्रस्तुति दी गई है । मंगलवार को शहडोल जिले के जयसिंहनगर में प्रस्तुति उपरांत रंगमंडल मंडला, डिंडोरी एवं सीधी जिले के विभिन्न विकासखंडों में प्रस्तुति हेतु जाएगी।
Post a Comment