अनूपपुर:थाना रामनगर पुलिस द्वारा 02 वर्ष पूर्व गुमशुदा युवती को किया दस्तयाब

थाना रामनगर पुलिस  द्वारा 02 वर्ष पूर्व गुमशुदा  युवती को किया दस्तयाब

अनूपपुर। सूचनाकर्ता रहिस अहमद पिता स्व हसीन अहमद उम्र 62 वर्ष निवासी वार्ड नंबर ०३ राजनगर थाना रामनगर के द्वारा दिनांक 14.12.23 को गुमसुदा कु. साहिबा उम्र २१ वर्ष के गुमशुदगी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर थाना रामनगर में गुम इंसान क्र 52/23 कायम कर जांच में लिया गया था । 

           पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी गुमशुदा व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु निर्देश दिए गए हैं । जिसके क्रम में गुमशुदा युवती को आज दिनांक 18.02.2025 को दस्तयाब किया गया है । उक्त युवती अपने घर मे बिना बताये अपनी मर्जी से चली गई थी  जो आज दि. पता तलाश के दौरान घर पर ही दस्त्याब किया जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

                 उक्त दस्तयाबी की कार्रवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुमित कौशिक, उप निरीक्षक फूलवती, उ नि बी एल परस्ते, प्रआर हरीश डेहरिया की भूमिका रही है ।

Post a Comment

أحدث أقدم