अनूपपुर:थाना रामनगर द्वारा जुआ फड एवं पास से नगदी 3,130 रूपये जप्त कर 04 जुआडियो के विरूद्ध की गई कार्यवाही

थाना रामनगर द्वारा जुआ फड एवं पास से नगदी 3,130 रूपये जप्त कर 04 जुआडियो के विरूद्ध की गई कार्यवाही

अनूपपुर । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा विगत दिनों अवैध गतिविधियों जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है कि जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं एसडीओपी महोदय कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर के द्वारा दिनांक 18.02.25 को मुखबिर की सूचना पर क्रिकेट ग्राऊण्ड के पास टांकी रोड़ मलगा में आरोपीगण 01- बिसाहूलाल केवट पिता रामदीन केवट उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम वार्ड के0 20 मलगा, 02. जमुना प्रसाद केवट पिता हंसराम केवट उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड कं० 16 मलगा, 03. किशन केवट पिता लखन लाल केवट उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड कं० 18 मलगा, 4. राजेन्द्र प्रजापति पिता हीरालाल प्रजापति उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड क्रे० 09 मलगा थाना रामनगर को जुआ खेलते पाये जाने पर तास के 52 पत्ते, नगदी 3,130 रूपये जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क0 41/25 थारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।

उक्त थाना प्रभारी रामनगर उपनिरी सुमित कौशिक के नेतृत्व में प्रआर० 84 सनत द्विवेदी, प्रआर० 11 हरीमा डेहरिया, प्रआर० 89 अमित पटेल, आर० 389 मनौज उपाध्याय, आर0 464 विनोद मरावी का सराहनीय योगदान है।

Post a Comment

أحدث أقدم