अनूपपुर:थाना-भालूमाड़ा पुलिस ने गुमइंसान दस्तयाब की कार्यवाही

थाना-भालूमाड़ा पुलिस ने गुमइंसान दस्तयाब की कार्यवाही

    

अनूपपुर।  पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक  इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा गुमइंसान क्रं. 17/25 दिनांक 13/02/25 को फरियादी रामगोपाल केवट पिता सुदामा प्रसाद केवट थाना भालूमाड़ा के रिपोर्ट दर्ज करायी थी की उसकी लड़की तिजिया बाई केवट दिनांक 12/02/25 को बिना बताये चली गयी है। गुमसुदा की पता तलाश ग्राम पौडी ,बरबसपुर, परासी मरवाही (छ.ग.) मे की गई। थाना प्रभारी निरी संजय खलको ,सउनि अरविन्द राय  ,आर 208 कृपाल सिहं, म.आर 379  ज्योति मालवीय द्वारा दिनांक 16/02/25 को दस्तयाब किया जाकर गुमशुदा को उसके  परिजनो की सुपुर्द किया गया। 

अहम भूमिका -  थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, सउनि अरविन्द राय , आर 208 कृपाल सिहं, म.आर 379  ज्योति मालवीय ।


Post a Comment

أحدث أقدم