अनूपपुर:अवैध रेत उत्खनन माफिया के विरूद्ध बिजुरी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

अवैध रेत उत्खनन माफिया के विरूद्ध बिजुरी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मो. इसरार मन्सूरी एवं एस. डी.ओ.पी. कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना बिजुरी अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है,

दिनांक 16.02.2025 को  थाना प्रभारी निरी विकास सिंह के नेतृत्व में सहायक उपनिरी प्रदीप अग्निहोत्री,आर. 502 विश्वजीत मिश्रा, आर. 304 रवि सिंह के द्वारा ग्राम छतई में महिन्द्रा कंपनी के लाल रंग के ट्रेक्टर क्र. CG16CP2688 के चालक राजकुमार साहु पिता विष्णु प्रसाद साहु उम्र 31 वर्ष निवासी सेमरिया थाना केल्हारी छ.ग. के द्वारा ग्राम पिपरिया केवई नदी घाट से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था जो मौके चालक राजकुमार साहु  को ट्रेक्टर मय लोड रेत ट्राली जप्त कर थाना बिजुरी जिला अनूपपुर में ट्रेक्टर चालक राजकुमार साहु एवं वाहन स्वामी विष्ण प्रसाद साहु के विरुद्ध अपराध धारा 303(2), 317 (5), 3(5)बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की जा रही है।




Post a Comment

أحدث أقدم