शहडोल:उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत आज परीक्षा संपन्न

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत आज परीक्षा संपन्न

शहडोल। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्रीमती सावित्री सोनी ने जानकारी दी है कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत आज मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता साक्षरता परीक्षा आयोजित की गई। साक्षरता परीक्षा  लगभग जिले के 905 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुई। 

  उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में जिला जेल के 20 बंदियों ने भी भाग लिया। नवभारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने हेतु  उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजित मूलभूत एवं संख्यात्मकता परीक्षा में नवसाक्षरों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। विकासखण्ड व्यौहारी, जयसिंहनगर, गोहपारू, बुढार, एवं सोहागपुर में लगभग 33000 नवसाक्षरों ने परीक्षा में भाग लिया। यह परीक्षा समस्त विकासखंड के प्राथ०/माध्य० शालाओं में आयोजित की गई। जिसमें प्रधानाध्यापक केन्द्राध्यक्ष एवं संकुल प्राचार्य नोडल अधिकारी बनाये गये। सोहागपुर विकासखण्ड अन्तर्गत जिला जेल में 20 बंदियों ने साक्षरता मूल्यांकन की परीक्षा दी ।


Post a Comment

أحدث أقدم