जैतपुर पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
शहडोल। थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम खाम्हीडोल में एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे में लटका मिला की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर शव का प्राथमिक परीक्षण कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान एवं परिजनों से पूछताछ में पाया गया कि संजय बैगा एवं कपसू बैगा दोनों मिलकर रवि बैगा के साथ मारपीट एवं प्रताड़ित किये थे। जिससे तंग होकर एवं आत्मग्लानी वश मृतक रवि बैगा पिता रामलाल बैगा उम्र 17 वर्ष 06 माह निवासी ग्राम खाम्हीडोल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया।
पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों क्रमशः संजय बैगा पिता समनू बैगा उम्र 28 वर्ष एवं भागवती बैगा पिता समनू बैगा उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी ग्राम खाम्हीडोल के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
दिनांक 03.02.25 को जैतपुर पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जैतपुर रामकुमार गायकवाल के नेतृत्व में सउनि0 सी.पी.कोल एवं प्रआर0 रणबहादुर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
إرسال تعليق