शहडोल:साइबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिये मध्यप्रदेश पुलिस का ‘सेफ क्लिक’ अभियान

साइबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिये मध्यप्रदेश पुलिस का ‘सेफ क्लिक’ अभियान

शहडोल। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे सायबर जागरूकता ‘सेफ क्लिक’ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सायबर जागरूकता अभियान का आयोजन कर स्कुल कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं आम जनता एवं सार्वजनिक स्थानों पर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया था।

अभियान के दौरान साइबर अपराधों की पहचान और रोकथाम के विभिन्न उपाय बताये गए। जिसमें ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, हैकिंग एवं सोशल मीडिया से संबंधित सुरक्षा टिप्स शामिल है। डिजिटल ट्रांजेक्शन और पासवर्ड सुरक्षा से संबंधित उपाय भी बताये गए। जिस किसी के साथ भी सायबर संबंधित अपराध हो उसे साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 में शिकायत दर्ज करायें।

उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 03.02.2025 को जिला शहडोल के समस्त थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों को सायबर संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। शासकीय कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और सुरक्षित इंटरनेट प्रथाओं पर जागरूकता बढाने के लिये क्विज आयोजित किये गए।


Post a Comment

أحدث أقدم