आजमगढ़:फर्जी अस्पतालों का खेल, सरकार की आंखों में धूल झोंक कर जनता की जान से खिलवाड़

फर्जी अस्पतालों का खेल, सरकार की आंखों में धूल झोंक कर जनता की जान से खिलवाड़

आजमगढ़, लालगंज। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। आजमगढ़ जिले के लालगंज क्षेत्र में फर्जी अस्पतालों की भरमार है, जहां झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम जनता की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

योगी सरकार के स्वास्थ्य सुधार मिशन के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि फर्जी अस्पतालों को जब भी सीज किया जाता है, कुछ ही दिनों बाद मोटी रकम के बदले फिर से ताले खुल जाते हैं।

सूत्रों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग और झोलाछाप डॉक्टरों की मिलीभगत से भ्रूण जांच और गर्भपात जैसे अवैध काम भी बेरोकटोक जारी हैं। स्थानीय लोग दावा कर रहे हैं कि 50-60 हजार रुपये देकर मरीजों की मौत को भी दबाया जा रहा है।

लालगंज क्षेत्र के लोग फर्जी अस्पतालों को बंद कराने के लिए कई बार शिकायतें दर्ज करा चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। आरटीआई के जरिए मांगी गई जानकारी भी छिपाई जा रही है।

लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत के कारण फर्जी अस्पतालों को संरक्षण मिल रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि कब तक गरीब जनता की जान से खिलवाड़ होता रहेगा?

अब देखने वाली बात यह होगी कि योगी सरकार कब तक स्वास्थ्य माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करती है। क्या जनता को न्याय मिलेगा या फिर स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से यह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा?

सरकार और प्रशासन से लसलगंज की जनता की मांग है कि

फर्जी अस्पतालों पर मुकदमा दर्ज कराते हुवे तुरंत कार्रवाई हो।

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो।

स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों पर सख्त सजा दी जाए।

जनता की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वही लोगों ने बताया कि प्रसांत डायग्नोस्टिक व पैथोलॉजी सेंटर, आर्या हॉस्पिटल,गीता चाइल्ड केयर,आस्था बाल चिकित्सालय,सहारा हॉस्पिटल इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पीछे, आराध्या हॉस्पिटल, आर्य हॉस्पिटल, शर्मा हॉस्पिटल, शिव हॉस्पिटल, चंद्रावती मेमोरियल मेडिकल स्टोर, विद्या चाइल्ड केयर, सुमित चिकित्सालय, प्रभावती हॉस्पिटल, आयुष हॉस्पिटल, ओम साई हॉस्पिटल, श्री साइन हॉस्पिटल, चरक हॉस्पिटल,शमी हॉस्पिटल, सुमित चिकित्सालय, श्री कृष्णा हॉस्पिटल, न्यू लाइफ हॉस्पिटल, शिवम मेडिकल, नोवा केयर हॉस्पिटल, सक्षम चाइल्ड  केयर, शीरिया हॉस्पिटल, करन पॉलिटेक्निकल, मां शांति हॉस्पिटल, जेपी मदर चाइल्ड सेंटर, शांति नर्सिंग होम, ज्ञानमती हॉस्पिटल, प्रभावती हॉस्पिटल, आनंद हॉस्पिटल, शिव हॉस्पिटल, देव हॉस्पिटल, मां दुर्गा हॉस्पिटल, ज्योति चाइल्ड केयर, सुमन हॉस्पिटल, चंद्रावती मेमोरियल मेडिकल स्टोर, शिवांगी चिकित्सालय,तमाम सैकड़ो अस्पताल फर्जी खोलकर भोली भाली जनता की जान लेने पर तुले हुवे है। आजमगढ़ जिले के जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ बैठे हुवे हैं।


Post a Comment

और नया पुराने