शहडोल:सांसद हिमाद्री सिंह की पहल पर चिल्हारी के ग्रामवासियों को मिलने लगा पेयजल

सांसद हिमाद्री सिंह की पहल पर  चिल्हारी के ग्रामवासियों को मिलने लगा पेयजल  

ग्राम वासियों ने सांसद को दिया धन्यवाद  

शहडोल। सासंद शहडोल संसदीय क्षेत्र श्रीमती हिमाद्री सिंह की पहल पर शहडोल संभाग के उमरिया जिले के ग्राम चिल्हारी में गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके इसके लिए टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 

     गौरतलब है कि बीते कुछ समय से चिल्हारी क्षेत्र में जल की गंभीर समस्या बनी हुई थी, जिससे ग्रामीणों को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस स्थिति को देखते हुए सांसद हिमाद्री सिंह ने न केवल इस मुद्दे को गंभीरता से लिया, बल्कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पेयजल टैंकर की व्यवस्था कराई, जिससे ग्रामवासियों को बड़ी राहत मिली है।

    लोगो का कहना है कि यह टैंकर सेवा सिर्फ एक अस्थायी सुविधा नहीं, बल्कि सांसद की जनता के प्रति संवेदनशीलता और समर्पण को दर्शाता है। चिल्हारी के सरपंच, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिकों ने इस कदम के लिए सांसद हिमाद्री सिंह को हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि यह पहल एक प्रेरणास्रोत है।

Post a Comment

أحدث أقدم