शहडोल:शहडोल के शंकर दहिया मध्य प्रदेश 19 वर्ष बालक आयु वर्ग हेतु कोच नियुक्त

शहडोल के शंकर दहिया मध्य प्रदेश 19 वर्ष बालक आयु वर्ग हेतु कोच नियुक्त

शहडोल। सहायक संचालक खेल (एनआईएस) फुटबॉल कोच रईस अहमद ने जानकारी दी है कि शंकर दहिया विचारपुर फुटबॉल कोच, रिलायंस शहडोल, शासकीय विशिष्ट बालक कीड़ा परिषद विचारपुर शहडोल, यहां वर्तमान में प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंफाल( मणिपुर )में 15 से 21 अप्रैल 2025 तक आयोजित होने वाली शालेय राष्ट्रीय प्रतियोगिता 19 वर्ष बालक आयु वर्ग के लिए मध्य प्रदेश फुटबॉल टीम का कोच नियुक्त किया गया है। फुटबॉल टीम का कोच नियुक्त होने पर शंकर दहिया को  कलेक्टर डॉ.केदार सिंह, डीआईजी सविता सुहाने शहडोल, राजीव श्रीवास्तव, बृजभूषण कामले, अजय सोंधिया  दयानंद सोंधिया, अनिल सिंह, लक्ष्मी सहीस, नरेश कुंडे ,सीताराम सहिस सहित खिलाड़ियों ने बधाइयां दी।

Post a Comment

أحدث أقدم