शहडोल:विचारपुर में फुटबॉल खिलाड़ियों को मिलेगा शीतल पेयजल, मिला वाटर कूलर

विचारपुर में फुटबॉल खिलाड़ियों को मिलेगा शीतल पेयजल, मिला वाटर कूलर 

शहडोल। "मिनी ब्राजील" के नाम से पहचान बना चुका शहडोल के विचारपुर फुटबॉल मैदान में गर्मी के मौसम में खिलाड़ियों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से  वाटर कूलरमय वाटर टैंक पीने के पानी हेतु उपलब्ध कराई गई। उषांकर चैरिटेबल एंड एज्युकेशनल ट्रस्ट मुख्य शाखा सागर द्वारा प्रदत्त वाटर कूलर का शुभारंभ ट्रस्ट अध्यक्ष एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहडोल रेन्ज, सविता सोहाने  नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया। 

     इस अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक दीवान, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) राघवेंद्र द्विवेदी, थाना प्रभारी शहर कोतवाली शहडोल अन्य एसडीओपी गण, ट्रस्ट के सदस्य सहायक संचालक खेल (एनआईएस) फुटबॉल कोच रईस अहमद, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सोहागपुर अजय कुमार सौंधिया खेल और युवा कल्याण विभाग, दयानंद सौंधिया की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर सफदर हुसैन बोहरा, फुटबॉल कोच अनिल सिंह, नरेश कुंडे, शंकर दहिया, लक्ष्मी सहित युवराज बीवी कांबले उपस्थित थे।




Post a Comment

أحدث أقدم