शहडोल:शहडोल पुलिस द्वारा ट्रैक्टर गबन के आरोपी को गिरफ्तार कर चार ट्रैक्टर किए जप्त

शहडोल पुलिस द्वारा ट्रैक्टर गबन के आरोपी को गिरफ्तार कर चार ट्रैक्टर किए जप्त

शहडोल। थाना जयसिंहनगर अंतर्गत 11 फरवरी 2023 को राहुल साहू निवासी ग्राम मसियारी, थाना जयसिंहनगर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि बहादुर गरासिया निवासी कुंडखेडा, थाना मनासा साण्डिया चुकनी, जिला नीमच (म.प्र.) ने उसका टैक्टर किराए पर लेकर धोखाधड़ी से गबन कर लिया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि बहादुर गरासिया ने अपने साथी पप्पू चंदेल निवासी सावन कुंड, थाना कोतवाली नीमच, जिला नीमच (म.प्र.) के साथ मिलकर शहडोल व उमरिया जिलों से कुल सात टैक्टर अलग-अलग व्यक्तियों से धोखे से लेकर गबन किए हैं।

 मुख्य आरोपी बहादुर गरासिया पिता भारमल गरासिया उम्र 48 वर्ष निवासी कुंडखेडा, थाना मनासा साण्डिया चुकनी, जिला नीमच को शहडोल पुलिस द्वारा नीमच से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर 04 टैक्टर सतना और नीमच से दिनांक 24 एवं 26 अप्रैल 2025 को बरामद किए गए। इनमें से एक टैक्टर फरियादी रामभुवन पनिका निवासी ग्राम देबुआ, थाना जयसिंहनगर का होना पाया गया, जिसे प्रकरण से संबंधित मानकर जब्त किया गया है। अन्य तीन टैक्टर धारा 106 ठछैै के तहत जब्त किए गए हैं।

 प्रकरण का सह आरोपी पप्पू चंदेल पिता सूरज मल चंदेल निवासी सावन कुंड, थाना कोतवाली नीमच, जिला नीमच (म.प्र.) फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

 उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र प्रसाद शुक्ला के नेतृत्व में सउनि. संतोष मिश्रा, आर. नीरज शुक्ला, उदयभान सिंह एवं ऋषिकांत की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post