शहडोल:अपर कलेक्टर ने तालाब जीर्णोद्वार कार्य में किया श्रमदान

अपर कलेक्टर ने तालाब जीर्णोद्वार कार्य में किया श्रमदान

शहडोल। जिले में 30 जून तक जल संवर्धन अधियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के प्रत्येक जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में जल संवर्धन एवं संरक्षण के कार्य किए जा रहे। जल संवर्धन अभियान में आम जन भी बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। इस अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में बने तालाब, नाले, बावड़ी सहित अन्य जल संरचनाओं की साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत अपर कलेक्टर सरोधन सिंह एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल एम पी सिंह ने जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत मलया 2 के फूटहा तालाब में जीर्णाेद्वार के कार्य में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए  श्रमदान किया तथा आम जन से जल संरक्षण करने की अपील भी की।

Post a Comment

और नया पुराने