जल दान से जीनवदान
युवाओं द्वारा हर घर नाद चलाया जा रहा अभियान
शहडोल। ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जानवरों एवं पशुओं को पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके इसके लिए शहडोल युवा टीम द्वार हर घर नाद अभियान चलाकर जगह-जगह नाद करवाने की पहल की जा रही है। शहडोल नगर के श्री विनोद शर्मा द्वारा के- स्क्वयार के पास, नूतन सिंह द्वारा न्यू बस स्टैंड के पास, जय स्तंभ चौक, लल्लू सिंह, ग्रीन सिटी, रमाबाई हास्पिटल सहित अन्य स्थानों में निराश्रित गौवंश, पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु नाद रखवाए। उक्त कार्य में प्रभाकर मिश्र, आर्य द्विवेदी, नंदी, प्रकाश सेन, रूपेश मिश्रा, अमर सोनी, सार्थक मिश्रा की भूमिका रही।
إرسال تعليق