शहडोल:अपनी मिट्टी एवं अपना जल बचाने एक साथ जुटे उधिया ग्राम के लोग

आज बचाओ जल उज्जवल होगा कल

अपनी मिट्टी एवं अपना जल बचाने एक साथ जुटे उधिया ग्राम के लोग

शहडोल। आज बचाओ जल उज्जवल होगा कल जल गंगा संवर्धन अभियान का नया स्वरूप समाज के सहयोग से आगे आ रहा है। ग्रामीण जन अपना जल अपनी मिट्टी तथा अपने वतन के संरक्षण एवं संवर्धन में स्वप्रेरणा से जुड़ते जा रहे हैं। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जनपद पंचायत सोहागपुर श्री अनुराग निगम ने बताया कि ग्राम पंचायत उधिया सरपंच एवं ग्रामीणों के साथ  जल संवर्धन चौपाल लगाकर उनके गांव के प्राचीन मंदिर तथा मंदिर के पास स्थित तालाब के जीर्णाेद्वार एवं जल संरक्षण संवर्धन पर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने सहज रूप से तालाब के जीर्णाेद्वार की बात स्वीकार की तथा अगले ही दिन कार्य में जुट गए।  ग्रामीणों का कहना है कि  यह तालाब 40 वर्ष से ऊपर है यहां खनिज मद से 7 लाख 50 हजार रूप्ये की लागत से यहां का निर्माण कार्य पूर्व में कराया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم