Shahdol:‘जल है प्रकृति का अमूल्य उपहार आओ सब मिलकर धरती मां का करें ऋंगार'

जल है प्रकृति का अमूल्य उपहार आओ सब मिलकर धरती मां का करें ऋंगार'

शहडोल। ‘जल है प्रकृति का अमूल्य उपहार आओ सब मिलकर धरती मां का करें ऋंगार‘।  जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत समाज के सभी वर्ग चाहे वह जन प्रतिनिधि हो, शासकीय सेवक हों, पंचायती राज प्रतिनिधि हों अथवा समाज के किसी भी वर्ग के लोग हों। पानी के एक-एक बूंद को सहेजने के लिए पूरे जिले में अलग-अलग संरचनाओं में श्रमदान करके लोग अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।

जिले में 30 मार्च से जल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिले की जनपद पंचायत बुढ़ार के ग्राम पंचायत चकौड़िया के जोबाधार स्टॉप डैम की साफ-सफाई एवं बोरी बंधान का कार्य किया गया। बोरी बंधान करने के बाद स्टॉप डैम में बहता हुआ पानी रूक गया जिससे नाले की धार में एक फिट पानी का जल स्तर दिखने लगा। ग्रामीण जन पानी मिल जाने से प्रसन्न थे। उनका कहना था कि अब निस्तार एवं पशु पक्षियों को पीने के लिए पानी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। श्रमदान कार्यक्रम में विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने अग्रणी भूमिका निभाई। 

इस अवसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरेंद्र सिंह धुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्रीमती अमृता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अर्चना मिश्रा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढ़ार दिवाकर सिंह, ग्राम पंचायत चकौड़िया की सरपंच श्रीमती शान्ति बाई पाव, सचिव  नागेन्द्र त्रिपाठी, रोजगार सहायक रामसहोदर यादव, जन अभियान परिषद के परामर्शदाता, प्रस्फुटन समिति के सदस्य सहित काफी संख्या में ग्रामीण ने भी बोरी बंधान में श्रमदान किया।


Post a Comment

أحدث أقدم