Shahdol:अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्याें की संभाग स्तरीय बैठक सम्पन्न

शिक्षा के स्तर को सुधारने करें बेहतर कार्य

अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्याें की संभाग स्तरीय बैठक सम्पन्न

शहडोल।  शहडोल संभाग के शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के उददेष्य से संयुक्त संचालक शिक्षा  उमेश कुमार धुर्वें ने शहडोल संभाग के अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्याें की बैठक में ली। बैठक में संयुक्त  संचालक शिक्षा ने  प्राचार्याें को निर्देश दिए कि शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए विद्यालयों में बेहतर कार्य किये जाए तथा  विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा भी दिलाए।  बैठक में विद्यालयों मे खेल आयोजन, दर्ज संख्या के अनुपात में आधार आईडी निर्माण की स्थिति, कक्षा प्रोन्नति को कक्षाबार पोर्टल में एंट्री, सत्र 2025-26 में मैपिंग की वर्तमान स्थिति सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर आवष्यक निर्देष दिए प्राचार्याें को दिए। बैठक में सहायक संचालक खेल श्री रईस अहमद, जिला खेल कल्याण निरीक्षक, रामरूद्र पटेल सहित अन्य विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थें।


Post a Comment

أحدث أقدم