कलेक्टर ने जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की सुनी समस्याएं
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में शहडोल जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं व शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में जिले के ग्राम पंचायत विक्रमपुर निवासी सचिन कुमार मिश्रा ने कृषि निस्तार हेतु शासकीय रास्ता खुलवाने बावत, तहसील ब्यौहारी के ग्राम पंचायत पपोड़ निवासी जगन्नाथ प्रसाद रजक ने बरसात के कारण जल भराव की निकासी सुनिश्चित कराने, सोहागपुर तहसील की ग्राम पंचायत सिन्दुरी चुनिया निवासी रामावतार पटेल ने गरीबी रेखा में नाम जोड़वाने हेतु, ग्राम पोस्ट खन्नौधी निवासी भूषण प्रसाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाने बावत, जनपद पंचायत सोहागपुर की ग्राम पंचायत चंदनियाकलॉ निवासी रामनरेश सिंह ने अपनी बच्ची का आधार कार्ड बनवाने हेतु आवेदन कलेक्टर को दिए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर शीघ्रता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार कलेक्टर ने जन सुनवाई में अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों की ओर आवेदन प्रेषित कर निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।
إرسال تعليق