शहडोल:शहडोल के समाज सेवियों ने मुड़ना नदी मे चलाया स्वच्छता अभियान

शहडोल के समाज सेवियों ने मुड़ना नदी मे चलाया स्वच्छता अभियान 


शहडोल। विराट नगरीय शहडोल के मुड़ना नदी जो  शहडोल की जीवनरेखा है,  समाज सेवियों द्वारा साफ सफाई की गई। मुड़ना नदी जो की शहडोल शहर की जीवनरेखा है उसके अस्तित्व को बचाने का छोटा सा प्रयास, समाज सेवियों द्वारा  शहर के वरिष्ठ, ज़िम्मेदार नागरिक और पर्यावरणविद् द्वारा मुड़ना नदी को साफ़ करने के लिए श्रमदान किया गया।

रोटरी क्लब विराट द्वारा सफाई से सम्बंधित सामग्री वितरित किये

रोटरी क्लब विराट के अध्यक्ष सुशील खोडियार द्वारा मुड़ना नदी मे आकर सफाई से सम्बंधित सामग्री वितरित किये, समाज सेवियों द्वारा हाथों से कचरा उठाया करते थे,  बता दे की शहर भर का सीवेज़, प्लास्टिक पॉलीथिन, ड़ालने से मुड़ना नदी का अस्तित्व ख़तरे में है, नदी में पानी इतना गंदा है की जानवरों और मवेशियों तक के पीने लायक़ नहीं बचा, एक शहर के लिए एक नदी को खो देना उससे बड़ी त्रासदी उस शहर के लिए कुछ हो नहीं सकती 

केवल इतिहास के पन्नो पर नहीं, आने वाले पीढ़ी मुड़ना को देख पाए इसके लिए मुड़ना नदी को बचाने का प्रयास शुरु हुआ । अभियान का उद्देश्य केवल सफाई नहीं, बल्कि जन-जागरूकता और सतत प्रयासों की आवश्यकता को उजागर करना भी है। आने वाले समय में ऐसे और अभियान चलाकर मुड़ना नदी के पुनर्जीवन की दिशा में ठोस पहल की गई ।

मुड़ना नदी के सफाई अभियान मे मुख्य रूप से ये रहे शामिल 

शिक्षाविद देवेंद्र श्रीवास्तव, सद्भावना मंच के क्रिस्टी अब्राहम, इसाक खान पूर्व पार्षद, रमनीत सिंह, मंजूर अहमद खान, अयान खान, सुशील खोडियार, संजय रोहरा, अजय गुप्ता, कैलाश चौधरी, अमजद खान एवं अन्य द्वारा सहभागिता निभाई गई।

Post a Comment

أحدث أقدم