सोहागपुर पुलिस ने की जुआ एक्ट के तहत 02 कार्यवाही
शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे एवं सट्टा/जुआ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना/चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।
1. थाना सोहागपुर
क्षेत्रांतर्गत दिनांक 22.06.25 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना
प्राप्त हुई कि स्थानीय ग्राम कोनी, पुराना थाना के पास में कुछ व्यक्ति तास के
पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर सोहागपुर पुलिस द्वारा
उक्त सूचना स्थान पर दबिश देकर आरोपी 1. प्रदीप सिंह पिता र्वरिन्द्र सिंह परिहार
उम्र 33 साल, 2. आयुष सोनी पिता सुशील कुमार सोनी उम्र 27 साल, 3. सत्यम गोपाल प्यासी पिता राममुनि मिश्रा उम्र 34 साल तीनो निवासी वार्ड
नं. 01 श्रीराम कालोनी थाना सोहागपुर जिला शहडोल (म.प्र.), 4. सकील अंसारी पिता
मोह. कुद्दश अंसारी उम्र 35 साल निवासी ग्राम सिंहपुर थाना सिंहपुर जिला शहडोल
(म.प्र.) के कब्जे से पास एवं फड से 2600/- रुपये एवं ताश के पत्ते एवं फड़ के पास
स्कूटी क्र. MP 18
SA 4436 एवं स्कूटी MP
17 SE 7146 कुल कीमती 1,22,600
रूपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध
पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में
थाना प्रभारी सोहागपुर निरी. भूपेन्द्रमणी पाण्डेय के नेतृत्व में सउनि. रामनारायण
पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।
2. थाना सोहागपुर
क्षेत्रांतर्गत दिनांक 22.06.25 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना
प्राप्त हुई कि स्थानीय ग्राम कोनी, पुराना थाना के पास में कुछ व्यक्ति तास के
पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर सोहागपुर पुलिस द्वारा
उक्त सूचना स्थान पर दबिश देकर आरोपी 1. मनीष सिंह परिहार पिता उपेन्द्र सिंह
परिहार उम्र 38 साल निवासी श्रीराम कालोनी, 2. हबीब अली पिता
मुबारक अली उम्र 34 साल निवासी बाणगंगा बाईपास बाबा फकरूद्दीन मस्जिद के पास
सोहागपुर, 3. लकी सोनी पिता
बृजेश सोनी उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं. 01 श्रीराम कालोनी सोहागपुर, 4. श्याम मोहन बैगा पिता लल्ला बैगा उम्र 33 साल निवासी ग्राम छतवई थाना
सोहागपुर जिला शहडोल जिला शहडोल (म.प्र.) के कब्जे से पास एवं फड से 2400/- रुपये
एवं ताश के पत्ते एवं फड के पास एक अदद टी.व्ही.एस. रेडियॉन क्र. MP 65 MF
1812 एवं एक अदद हीरो
स्पेलेण्डर क्र. MP 18
ZB
6401 कुल कीमती 1,22,400
रूपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध
पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में
थाना प्रभारी सोहागपुर निरी. भूपेन्द्रमणी पाण्डेय के नेतृत्व में प्र.आर. संतोष
सिंह परिहार की सराहनीय भूमिका रही।
إرسال تعليق