शहडोल:शहडोल पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही अवैध शराब जप्त

शहडोल पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही अवैध शराब जप्त

शहडोल ।  जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब के विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।

       अभियान के अंतर्गत दिनांक 22.06.25 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई, जिसमें कुल 03 स्थानों पर दबिश दी गई। उक्त कार्रवाई में 18 लीटर अवैध कच्ची शराब जोकि बिक्री करने के प्रयोजन से आरोपियों के कब्जे से जप्त की गई, उक्त मशरूका की कुल कीमत 1,800 रु. है । सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई ।    

 

 

Post a Comment

أحدث أقدم