रोजगार मेले का किया गया आयोजन, 47 अभ्यर्थी चयनित
शहडोल। शासकीय आईटीआई शहडोल के परिषर में युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में संभाग भर के अभ्यार्थी शामिल हुए तथा रोजगार पाने हेतु मेले में आई विभिन्न कंपनियों में आवेदन किया एवं साक्षात्कार भी दिया। रोजगार मेले में श्रीराम लाइफ इन्स्योरेन्स लिमिटेड, शहडोल, एसआईएस सिक्योरिटी, अनूपपुर, सांई बाबा सिक्योरिटी, शहडोल, एलआईसी इंडिया लिमिटेड शहडोल सहित अन्य कंपनियां सम्मिलित हुई।
रोजगार मेले में कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 47 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें