शहडोल:सालों से उपेक्षित: वार्ड में सड़क और नाली व्यवस्था बदहाल, जनता त्रस्त

सालों से उपेक्षित: वार्ड में सड़क और नाली व्यवस्था बदहाल, जनता त्रस्त

वार्ड पार्षद की कार्यप्रणाली में सवाल खड़े करते वार्ड वासी

वार्ड 37 पुरानी बस्ती – विशेष रिपोर्ट

पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 37 विजय दाल मिल के पीछे निवासियों को बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते हुए एक दशक बीत चुका है, लेकिन अब तक न कोई ठोस योजना बनी, न कोई सुधार हुआ। मोहल्ले की सड़कें कच्ची और टूटी हुई हैं, जगह-जगह गड्ढे हैं, कच्ची नालियां गंदगी से लबालब भरी पड़ी हैं।

शहडोल: जिला अंतर्गत वार्ड नंबर 37 में कई वर्षों से सड़कें और नालियां बदहाल स्थिति में हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। गर्मी हो या बारिश, रहवासियों को आए दिन कीचड़, गंदगी और जलभराव का सामना करना पड़ता है। नालियों की सफाई ना होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।

स्थानीय निवासी बताते हैं, “हर चुनाव से पहले विकास का वादा किया जाता है, लेकिन चुनाव के बाद कोई झांकने तक नहीं आता। बच्चे गड्ढों से भरी सड़कों पर फिसलते हैं, बुजुर्ग गिर जाते हैं।”

इलाके की जनता अब आंदोलन करने की तैयारी में है और प्रशासन से मांग कर रही है कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।

शिकायतें कई बार की गईं, लेकिन कार्रवाई शून्य रही 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने नगर पालिका से लेकर पार्षद और विधायक तक कई बार आवेदन दिए, गुहार लगाई — लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं।

स्थानीय निवासी कहते है कि“हमने कई बार नगर पालिका कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा, पार्षद से बात की, यहां तक कि ऑनलाइन शिकायत भी की, लेकिन सड़क अब भी वैसी की वैसी है – गड्ढों में तब्दील।”

गंदगी से बीमारियां फैल रहीं, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी

कुछ समय बाद बरसात आ जाएगी बारिश के मौसम में हालात और भी खराब हो जाते हैं। गंदे पानी का जमाव, बजबजाती नालियां केवल बदबू फैलती है, बल्कि डेंगू, मलेरिया और त्वचा रोग जैसी बीमारियां आम हो गई हैं।

विद्यालय जाने वाले बच्चों को गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो जाते हैं। कई जगहों पर वाहन चलाना असंभव है।

Post a Comment

और नया पुराने