शहडोल:समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की

समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की

शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में विभागवार सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को संतुष्टि के साथ निराकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।  कलेक्टर ने कहा कि जो विभाग सी एवं डी श्रेणी में है वे सभी विभाग दो दिन के भीतर ए और बी श्रेणी में आने के लिए कार्य करें। सीएम हेल्पलाइन  की शिकायतों के निराकरण हेतु मैदानी अमले को भी दायित्व सौंपे तथा जिला प्रमुख अधिकारी शिकायतो के निराकरण की स्थिति की मॉनीटरिंग करें।

    बैठक में अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  नरेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर  भागीरथी लहरे, श्रीमती अन्तोनिआ एक्का, श्रीमती ज्योति परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श अखिलेश मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post