शहडोल:कुपोषण से मुक्ति अभियान का प्रभावी संचालन करने के आयुक्त ने दिए निर्देश

कुपोषण से मुक्ति अभियान  का प्रभावी संचालन करने के आयुक्त ने दिए निर्देश


शहडोल। संभाग के तीनों जिलों में कुपोषण से मुक्ति अभियान  चलाया जा रहा है। अभियान का उददेश्य कुपोषित तथा अतिकुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें कुपोषण से मुक्ति दिलाना है। आयुक्त शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने आंगनवाड़ी केन्द्र स्तर पर बच्चों के वजन एवं लम्बाई नाप कर कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की पहचान करने के बाद  स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से चिकित्साकों की परामर्श से उन्हें एनआरसी में भर्ती कराया जाए। आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को समय पर नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराया जाए। शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्रों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने हेतु 6 प्रकार की दवाई उपलब्ध कराई जाती हैं।  चिकित्सकों की परामर्श से कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में आने तक ये दवाई उनके अभिभावकों को उपलब्ध कराकर उनका सेवन सुनिश्चित कराया जाए। बच्चों को पौष्टिक आहार नाश्ता तथा भोजन का वितरण हो तथा गर्भवती माताओं को (टीएचआर) टेक होम राशन भी वितरित कराया जाए। जिन क्षेत्रों में कुपोषण की अधिक शिकायत हो वहां दल भेजकर कारणों का पता लगाया जाए तथा विशेष दल लगाकर मानीटरिंग की जाए। 

बैठक में कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह, कलेक्टर उमरिया  धरणेंद्र जैन, कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया  अभय सिंह, अनूपपुर  तन्मय वशिष्ट, शहडोल नरेन्द्र सिंह, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post