शहडोल:पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय, शहडोल में आदित्य बिड़ला कैपिटल ग्रुप का कैंपस हायरिंग आयोजन

पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय, शहडोल में आदित्य बिड़ला कैपिटल ग्रुप का कैंपस हायरिंग आयोजन

शहडोल।  पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय, शहडोल में कुलपति महोदय की अध्यक्षता में एमबीए विभाग द्वारा आदित्य बिड़ला कैपिटल ग्रुप के सहयोग से कैंपस हायरिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ. एच. एल. मरावी एवं डॉ. मनीषा शुक्ला के मार्गदर्शन में तथा डॉ. धनुषधारी एवं डॉ. मुकेश के समन्वय से आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भास्कर प्रसाद शुक्ला, शाखा प्रबंधक, आदित्य बिड़ला कैपिटल, शहडोल रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट सेक्टर में रोजगार के अवसरों, आवश्यक कौशल और कंपनी की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी। कुलपति महोदय द्वारा एमबीए के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया कि "आप सभी उज्ज्वल भविष्य वाले छात्र हैं, और आज का दिन आपके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।" उन्होंने आदित्य बिड़ला ग्रुप के प्रतिनिधियों से छात्रों का परिचय कराते हुए कहा कि "आज जो भी छात्र इस कैंपस हायरिंग प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं, वे विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अपना शुभाशीष प्रदान करते हुए कुलपति महोदय ने कहा कि विद्यार्थी कठिन परिश्रम करें और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें और आशा व्यक्त की कि वे न केवल अपने लिए बल्कि विश्वविद्यालय के गौरव के लिए भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

कार्यक्रम की प्रस्तुति सुश्री आकांक्षा नामदेव, क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रबंधक, आदित्य बिड़ला कैपिटल द्वारा दी गई। उन्होंने छात्रों को चयन प्रक्रिया, कंपनी की प्रोफाइल, करियर ग्रोथ और इंटरव्यू टिप्स पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एमबीए विभाग के वर्तमान और भूतपूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल होकर अपने भविष्य को आकार देने का प्रयास किया।इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें कॉर्पोरेट दुनिया के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में आदित्य बिड़ला कैपिटल ग्रुप के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए।

Post a Comment

أحدث أقدم