कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा रात्रि काम्बिंग गश्त में फरार चल रहे एक दर्जन वारंटी (स्थाई गिरफ्तारी, गिरफ्तारी एवं वसूली वारण्टी) गिरफ्तार
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा जिले में अपराधों पर नियंत्रण हेतु शनिवार की रात्रि जिले के समस्त पानी में काम्बिंग गश्त कराई गई जिसमें फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी की तामीली, निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की चैकिंग एवं वसूली वारंटो की तामीली हेतु निर्देशित किया गया।
शनिवार की रात्रि थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने रात्रि काम्बिंग गश्त के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के निर्देशन में टीआई कोतवाली अरविंद जैन, सहायक उपनिरीक्षक आशीष सिंह, सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक सतानंद कोल, प्रधान आरक्षक विनय सिहं, आरक्षक मनोज गुर्जर, आरक्षक अमित यादव की अलग अलग पुलिस पार्टियों ने वान्टेड अपराधियों कि घेराबंदी की जाकर फरार चल रहे है कुल 12 वारंटियो (स्थाई, गिरफ्तारी, वसूली वारण्टी) को गिरफ्तार किया गया।
माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर द्वारा प्रकरण क्रमांक 1283/23 धारा 294,323,506 भादवि में बालकरण गोड़ पिता जगमोहन गौंड उम्र 47 वर्ष निवासी जमुड़ी का जारी स्थाई गिरफ्तारी वारष्ट एवं प्रकरण क्रमांक 1843/23 धारा 294,323,506 भादवि रवि कुमार पाव पिता देवराज पाव उम्र 21 साल निवासी ग्राम कोलमी का जारी स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट तामील किया गया। इसी तरह माननीय कुटुम्ब न्यायालय जिल्ला अनूपपुर द्वारा प्रकरण क्रमांक MICR /302/19 में विशाल प्रजापति पिता सेमला कुम्हार उम्र 55 साल निवासी ग्राम पसला का जारी क्यूली गिरफ्तारी वारष्ट एवं प्रकरण क्रमांक MICR /50/2022 में आरोपी रामा बैगा पिता रखना बैगा उम्र 45 साल निवासी वार्ड न 15 अनूपपुर का जारी वसूली गिरफ्तारी वारण्ट एवं प्रकरण क्रमांक MICR/54/2024 में राजेन्द्र कहार पिता विसम्भा कहार उम्र 26 साल निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर एवं MICH 193/2017 में अशोक चौधरी पिता श्यामकरण चौधरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम छुलहा का गिरफ्तारी वसूली वारण्ट तामील किया गया। इसी तरह माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर द्वारा जारी गिरफ्तारी करष्ट में महेश कुमार रौतेल पिता प्रताप कुमार रौतेल उम्र 28 वर्ष निवासी शान्ति नगर अनूपपुर, वारण्टी नरनाहर सिंह पिता कमलभान सिहं उम्र 37 साल निवासी वार्ड न. 12 अनूपपुर, वारण्टी रंजीत पटेल पिता सुखराम पटेल उम्र 24 साल निवासी ग्राम मेडियारास, वारण्टी भोला सिहं पिता छोटेलाल मरावी उम्र 50 साल निवासी चंदहाटोला अनूपपुर, वारण्टी नीरज उर्फ बिन्दा यादव पिता प्रहलाद यादव उम्र 18 साल निवासी ओढेरा, वारण्टी रज्जू प्रसाद कोल पिता रामलाल कोल उम्र 29 साल निवासी ग्राम निदावन को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। साथ ही थाना क्षेत्र के निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की सघन चेकिंग की गई।
एक टिप्पणी भेजें