धरती आबा "ग्राम उत्कर्ष अभियान" के तहत
ग्राम करकी में आयोजित किया गया शिविर
विधायक ने जनमानस से योजनाओं का लाभ लेने हेतु की अपील
शहडोल। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार जनजाति समुदायों के लिए समान अवसरों का सृजन, सामाजिक आर्थिक स्तर का विकास, शिक्षा स्वास्थ्य एवं आजीविका के क्षेत्र में ठोस प्रगति के उद्देश्य से जिले में 402 चिन्हित ग्रामों में धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान 15 जून से 30 जून तक जिले मे तिथिवार शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ व सेवाओ की जानकारी दी जा रही है।
जनपद पंचायत जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम करकी मे शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विधायक ब्यौहारी श्री शरद जुगलाल कोल ने जनजातीय समुदायों को शासन के विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत अधिक से अधिक इसका लाभ लेने हेतु अपील की। शिविर में विभिन्न जन कल्याणकारी योजना एवं सेवाओं से संबंधित जनजाति समुदाय के उपस्थितजनो से आवेदन पत्र भी प्राप्त किए गए।
शिविर में आधार कार्ड सुधार, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र,पीएम किसान, जन धन खाता, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, सहित अन्य सभी योजनाओं एवं सेवाओ की जानकारी दी गई। शिविर में संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच पंच जनप्रतिनिधि,सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
कलेक्टर शहडोल के निर्देशानुसार जनजाति समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं से लाभान्वित किए जाने के उद्देश्य से संबंधित शिविर क्षेत्र के अधिकारियों कर्मचारियों को उपस्थित रहकर कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे जनजाति समुदाय को शासन की योजनाओं का त्वरित लाभ पहुंचाया जा सके।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा ने बताया कि 29 जून को ग्राम पैरीबहरा, जल्दी टोला, समदाटोला, खाम्हीडोल एवं 30 जून को ग्राम घोघरी, घोरवे कदौडी कराबन मे शिविर आयोजित किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें