शहडोल:ब्यौहारी पुलिस की बङी सफलता कार से अवैध नशीली कफ सिरफ परिवहन करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार

ब्यौहारी पुलिस की बङी सफलता कार से अवैध नशीली कफ सिरफ परिवहन करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार

शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 जून 2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई, कि दीपक उर्फ विवेक सोनी निवासी ग्राम मऊ थाना ब्यौहारी द्वारा अपनी वैगनार कार क्र. MP 54 CA 0416 से अवैध रूप से नशीली कफ सिरफ रख कर ग्राम मऊ से ब्यौहारी की ओर आने वाला है। मुखबिर सूचना के आधार पर थाने से 02 टीम गठित कर रैड कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया। दोनों टीमों द्वारा मऊ जेल के पास पहुंच कर नाकाबंदी की गई। थोङी देर बाद आरोपी दीपक अपनी उक्त वैगनार कार से आता हुआ दिखा, जिसे घेराबंदी कर पुलिस द्वारा रोककर तलाशी ली गई। जिसमें आरोपी के कब्जे से 56 शीशी नशीली आनरेक्स कफ सिरफ 16,800 रू. बरामद हुआ। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त नशीली सिरफ एवं घटना में प्रयुक्त वैगनार कार को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी माननीय विशेष न्यायालय शहडोल पेश किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के आदेश से शहडोल जेल दाखिल गया है।

  उक्त कार्यवाही एस.डी.ओ.पी. ब्यौहारी के दिशा निर्देशन मे ब्यौहारी पुलिस द्वारा की गई है। कार्यवाही मे थाना प्रभारी ब्यौहारी निरी. अरूण कुमार पाण्डेय एवं अधिनस्थ स्टाफ उनि. मोहन पङवाड, सउनि. गया प्रसाद, प्रआर. नारेन्द्र उपाध्याय, धुर्वेन्द्र सिंह, पंजाब सिंह, अमर सिंह, धनजी यादव, आर. रावीज सिंह एवं मआर. अंजली लोधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


Post a Comment

और नया पुराने