यूपी पुलिस को मिलेगी राहत, अब हर हफ्ते मिलेगी छुट्टी, डीजीपी ने किया ऐलान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा है कि अब राज्य के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिल सकेगा। लंबे समय से इस पर विचार किया जा रहा था, लेकिन फोर्स की कमी के चलते इसे लागू नहीं किया जा सका था। अब विभाग को बड़ी संख्या में नए आरक्षी (कांस्टेबल) मिलने से यह व्यवस्था जल्द लागू की जा सकेगी।
राजीव कृष्ण ने बताया कि लंबे समय से पुलिसकर्मियों के कल्याण (वेलफेयर) से जुड़ी योजनाएं रुकी हुई थीं क्योंकि बल की कमी के कारण अवकाश देना संभव नहीं था। अब जबकि पुलिस बल में नए सिपाही शामिल हो चुके हैं, ऐसे में साप्ताहिक अवकाश की सुविधा जल्द लागू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आराम और संतुलित ड्यूटी शेड्यूल मिलने से पुलिसकर्मी और अधिक मनोयोग से अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सफल हो सकेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट ए के सिंह
एक टिप्पणी भेजें