शहडोल:ब्यौहारी पुलिस की बड़ी सफलता आम जनता का पोस्ट आफिस मे जमा राशि हड़पने वाला पोस्ट आफिस का कर्मचारी ब्यौहारी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे

ब्यौहारी पुलिस की बड़ी सफलता आम जनता का पोस्ट आफिस मे जमा राशि हड़पने वाला पोस्ट आफिस का कर्मचारी ब्यौहारी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे


शहडोल। ब्यौहारी थाना अन्तर्गत फरियादी मनीष उपाध्याय द्वारा 07 मई 25 को रिपोर्ट किया गया कि गोपिका प्रसाद द्विवेदी शाखा डाकपाल शाखा डाकघर टिहकी दिनाक 28.08.2021 को परिक्षेत्रिय कार्यालय जबलपुर द्वारा गठित निरीक्षण टीम के सदस्य अमित पटेल उपसंभागीय निरीक्षक डाकघर नैनपुर द्वारा शाखा डाकघर टिहकी का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें दैनिक लेखा मे दिनांक 28.08.2021 को 4,35,193/- रुपये नगद राशि शेष होना दर्ज था। 

शाखा डाकपाल गोपिका प्रसाद द्विवेदी के द्वारा शाखा डाकघर टिहकी के लेखा रजिस्टर के अनुसार नगदी रकम सत्यापन हेतु प्रस्तुत करने को निर्देशित किये जाने पर उनके द्वारा उक्त रुपये प्रस्तुत नही किया गया। 

गोपिका प्रसाद द्विवेदी के द्वारा लेखा रजिस्टर के अनुसार उक्त नगदी रकम स्वंय के उपयोग मे खर्च कर शासकीय राशि 4,35,193/- रूपये का गबन किया गया है। 

रिपोर्ट पर धारा 409 ता.हि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना जप्त सुदा दस्तावेजो एव साक्ष्य से आरोपी गोपिका प्रसाद द्विवेदी के विरुद्ध अपराध धारा 409 ताहि प्रमाणित पाये जाने पर दिनांक 02.06.25 को आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।

उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी ब्यौहारी निरी. अरूण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे उनि. बी.के. तिवारी, आर. संजीव शुक्ला एवं गंगासागर गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका

 रही।

Post a Comment

أحدث أقدم