प्रकृति की गोद भरने विधायक ने किया पौधरोपण
शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
के कुशल नेतृत्व में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु एक पेड़ मां के नाम
अभियान चलाया जा रहा है। एक पेड़ मां के नाम अभियान में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, समाजसेवियों व आम जनमानस
बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाते हुए पौधों का रोपण कर रहे है और पर्यावरण के संरक्षण एवं
संवर्धन का संदेश दे रहे है। एक पेड़ मां के नाम अभियान अब जनअभियान के रूप में
चलाया जा रहा है।
नगर परिषद ब्यौहारी मे एक पेड़ माँ के नाम अभियान
के तहत विधायक ब्यौहारी शरद कोल ने प्रकृति की गोद को भरने के लिए पौधरोपण
किया। उन्होंने आम नागरिकों से आव्हान किया कि वसुंधरा को हरा भरा बनाने के लिए
पौधों का रोपण कर संरक्षण का संकल्प जरूर ले। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री
कृष्ण गुप्ता राजन सहित अन्य लोगों ने भी पौधरोपण किया ।
एक टिप्पणी भेजें