सक्ती:सक्ती एवं रायगढ़ में घूम-घूमकर बच्चों की साइकिल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 15 नग साइकिल बरामद

सक्ती एवं रायगढ़ में घूम-घूमकर बच्चों की साइकिल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 15 नग साइकिल बरामद

संवाददाता  तुला राम सहीस, स्वतंत्र पत्रकार

सक्ती। थाना सक्ती पुलिस ने बच्चों की साइकिल चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी नकूल साहू, पिता गोपीनाथ साहू, उम्र 52 वर्ष, निवासी ग्राम औरदा, थाना पुसौर, जिला रायगढ़ (छ.ग.) हाल निवास संत विनोबा नगर, सतनामी मोहल्ला, थाना जुटमिल, रायगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 15 नग साइकिल बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

आरोपी के विरुद्ध थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 261/2025, 263/2025 एवं 264/2025 धारा 303(2) बी एन एस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

 मामला इस प्रकार है:

प्रार्थीगण - ग्राम कंचनपुर निवासी नरेश यादव, ग्राम सिपाहीमुड़ा निवासी कलेश्वर सिदार और वार्ड क्रमांक 16, सक्ती निवासी विनोद कुमार खेतान - द्वारा अपने बच्चों की साइकिल स्कूल के सामने से चोरी होने की शिकायत थाना सक्ती में की गई थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए थाना सक्ती पुलिस ने तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन कर त्वरित कार्रवाई शुरू की।

पुलिस टीम ने सक्ती और रायगढ़ के विभिन्न इलाकों से 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान कर उसकी गतिविधियों पर नजर रखी। तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय पूछताछ के आधार पर आरोपी की पहचान नकूल साहू के रूप में की गई। पुलिस टीम ने रायगढ़ के संत अंबेडकर नगर में दबिश देकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देखकर वह भागने लगा। अथक प्रयासों के बाद आरोपी को धर-दबोचा गया।

 आरोपी ने कबूला जुर्म:

पुलिस पूछताछ में आरोपी नकूल साहू ने स्वीकार किया कि वह लोकल ट्रेन से सक्ती रेलवे स्टेशन पहुंचता था और वहां से सक्ती एवं रायगढ़ शहर के अलग-अलग इलाकों में घूम-घूमकर बच्चों की साइकिल चुराता था। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई 15 नग साइकिलें बरामद कर ली गई हैं।

 न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल:

पूछताछ और पर्याप्त सबूतों के आधार पर आरोपी को दिनांक 04 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी नकूल साहू पूर्व में भी कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह चुका है, और उसके विरुद्ध जिला रायगढ़ के विभिन्न थानों में अपराध दर्ज हैं।

इस कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारीगण:

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक लखन लाल पटेल, थाना प्रभारी सक्ती के नेतृत्व में सउनि उपेन्द्र यादव, संतोष पाण्डेय, प्र. आर. शब्बीर मेमन, उमेश साहू, आरक्षक जोगेश राठौर, अच्छे सिदार तथा सायबर टीम सक्ती से आर. जितेन्द्र कंवर, अलेक्सीयस मिंज, गोपाल साहू की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment

और नया पुराने