अनूपपुर:भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी, अनूपपुर से धोखाधड़ी कर 21,93,868 रूपये गबन करने के मामले में फरार 03 आरोपी कोतवाली अनूपपुर पुलिस गिरफ्तार

भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी,  अनूपपुर से धोखाधड़ी कर 21,93,868 रूपये गबन करने के मामले में फरार 03 आरोपी कोतवाली अनूपपुर पुलिस गिरफ्तार

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती उर रहमान के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपियों की पता तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी, एसडीओपी अनूपपुर  सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में धोखाधड़ी के प्रकरण में पिछले 02 वर्ष से फरार चल रहे 03 आरोपियों को जिला कटनी एवं जिला सतना से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 05.04.2024 को भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी, शाखा अनूपपुर के ब्रांच मैनेजर सपन रजक पिता मुन्नालाल रजक उम्र 31 वर्ष निवासी सिहोरा जिला जबलपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड गरीब महिलाओं को पांच-पांच महिलाओं का समूह बनाकर लघु उद्योग प्रारंभ हेतु रोजगार करने हेतु स्वालंबी बनाने हेतु जीएलजी मॉडल से लघु ऋण वितरण का कार्य करती है।  जो कंपनी की अनूपपुर ब्रान्च में कार्यरत कर्मचारी (1). मनीष कुशवाहा पिता सरोज कुमार कुशवाहा निवासी ग्राम चंदई, चदौनी जिला सतना (म.प्र.) (2) लखन कुमार चक्रवती पिता प्रकाश चंद चक्रवती निवासी ग्राम पचपेढी थाना उमरिया पान, जिला कटनी (म.प्र.), (3) अजय कुशवाहा पिता भगवान प्रसाद कुशवाहा निवासी ग्राम नयागाव जिला सतना (म. प्र.) (4) रजनीश कुशवाहा पिता राम सुख कुशवाहा निवासी ग्राम महुला जिला सतना (म.प्र.) द्वारा कंपनी के लोन धारक शशि कचेरा पति अशोक वर्मा निवासी वार्ड न. 13 अनूपपुर, विद्या सिहं पति धरमपाल सिहं उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड न. 09 बरबसपुर, सोमबाई पति गयादीन कोल उम्र 28 वर्ष निवासी करहीवाह, श्रीमती आरती वर्मा पति सूरज वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी जैतहरी , श्रीमती विशाखा सोनी पति सुनील सोनी उम्र 51 वर्ष निवासी जैतहरी, श्रीमती रजनी निखर पति विकास निखर उम्र 34 वर्ष निवासी जैतहरी एवं अन्य कई लोन धारको से लोन की राशि प्राप्त कर कंपनी की शाखा में जमा न कर गबन कर भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी को 21,93,868 रूपये आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 206/24 धारा 406,409,420,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपी मनीष कुशवाहा, लखन कुमार चक्रवर्ती, अजय कुशवाहा, रजनीश कुशवाहा लम्बे से फरार थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती उर रहमान जी द्वारा ईनाम की घोषणा की गई थी।

टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, शेख रसीद, विनय बैस, अमित यादव, सायबर सेल प्रभारी प्रधान राजेन्द्र अहिरवार की पुलिस टीम द्वारा आरोपी मनीष कुशवाहा पिता सरोज कुमार कुशवाहा निवासी ग्राम चंदई, चदौनी जिला सतना (म.प्र.), लखन कुमार चक्रवती पिता प्रकाश चंद चक्रवती निवासी ग्राम पचपेढी थाना उमरिया पान, जिला कटनी (म.प्र.), अजय कुशवाहा पिता भगवान प्रसाद कुशवाहा निवासी ग्राम नयागांव जिला सतना (म. प्र.) को जिला कटनी एवं सतना से गिरफ्तार कर आरोपीगण का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने