सक्ती:सबमर्सिबल पंप चोरी का खुलासा, दो आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजे गए

सबमर्सिबल पंप चोरी का खुलासा, दो आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजे गए

तुला राम सहीस, स्वतंत्र पत्रकार, छत्तीसगढ़
सक्ती। थाना बाराद्वार क्षेत्र के लोहराकोट गांव में सबमर्सिबल पंप और बिजली के तार की चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी गणेश श्रीवास (उम्र 32 वर्ष), निवासी लोहराकोट ने दिनांक 07 अगस्त 2025 को थाना बाराद्वार में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी के अनुसार, दिनांक 06 अगस्त की रात 10 बजे से 07 अगस्त की सुबह 7-8 बजे के बीच ग्राम तांदुलडीह के मुक्तिधाम के पास से एक HP का सबमर्सिबल किसान पंप (कीमत ₹10,200), बोर केबल तार (₹10,500) एवं पावर केबल (₹4,800), कुल ₹25,500 की चोरी हो गई।

घटना स्थल के आस-पास पूछताछ के दौरान लोहराकोट निवासी परदेशी सिदार (उम्र 40 वर्ष) एवं बलवंत सिंह सिदार (उम्र 38 वर्ष) को घटना रात के समय बाइक में घूमते हुए देखा गया था। संदेह के आधार पर पूछताछ की गई, जिसमें दोनों आरोपियों ने अपने मेमोरण्डम कथन में चोरी की बात स्वीकार कर ली।

पुलिस ने आरोपियों से चोरी गए सामान को बरामद कर लिया है, जिसमें HP सबमर्सिबल पंप, केबल तार, पावर केबल और घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटरसाइकिल शामिल है। दोनों आरोपियों को दिनांक 08 अगस्त 2025 को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

थाना बाराद्वार पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने