थाना नगरदा पुलिस की तत्पर कार्यवाही: मोटरसाइकिल चोर व खरीदार गिरफ्तार, चोरी की गाड़ी बरामद
तुला राम सहीस, स्वतंत्र पत्रकार, छत्तीसगढ़
नगरदा थाना अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चोर व खरीदार दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला प्रार्थी गुरु प्रसाद साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी पतेरापाली कला की शिकायत पर दर्ज किया गया था।
प्रार्थी ने बताया कि दिनांक 08.08.2025 की रात करीब 8 बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल (हीरो होंडा सीडी डीलक्स, लाल-काला रंग, क्र. CG 11 CH 0468) घर के सामने खड़ी की थी। रात्रि लगभग 11:30 बजे जब वह बाहर आया तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब है। किसी अज्ञात चोर द्वारा वाहन चोरी कर लिया गया था।
प्रकरण में थाना नगरदा में अपराध क्रमांक 71/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव (रा.पु.से) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सक्ती मनीष कुंवर (रा.पु.से) के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने सख्त कार्रवाई के तहत पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया।
सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर संदेही नवल कुमार सिदार (22 वर्ष), निवासी पतेरापाली कला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। नवल ने बताया कि उसने चोरी की गई गाड़ी को जितेन्द्र गवेल, निवासी ग्राम खैरा, को ₹5000 में बेच दिया।
पुलिस ने आरोपी के बताए अनुसार जितेन्द्र गवेल से मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। आरोपी नवल कुमार के पास से बिक्री की राशि में से ₹200 नगद भी जब्त की गई है।
दोनों आरोपियों को दिनांक 10.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
नगरदा पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्यवाही से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम नागरिकों में विश्वास और बढ़ा है।
एक टिप्पणी भेजें