शिक्षकों ने उपहार मे दिए टाई-बेल्ट, पेन एवं बैच..
सारंगढ़।15 अगस्त 2025 के पावन पर्व पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय खम्हारडीह शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री लखन दास वैष्णव द्वारा अपने तरफ से पूर्व माध्यमिक शाला खम्हारडीह एवं प्राथमिक शाला भांठापारा खम्हारडीह के सभी छात्र छात्राओं को जूते मोज़े भेंट कर निरंतर स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया Stay ही अच्छे से पढ़ाई कर अपने भविष्य निमार्ण करते हुए माता पिता के गांव तथा देश का नाम रोशन करने की बात कही गयी। श्री वैष्णव ने अपने सम्बोधन करते हुए बताया कि विद्यार्थी जीवन का चरण जीवन की नींव बनाता है। विद्यार्थी जीवन में हम सिर्फ किताबों से ही नहीं सीखते बल्कि भावनात्मक, शारीरिक, दार्शनिक और सामाजिक रूप से विकसित होना सीखते हैं। एक विद्यार्थी का जीवन स्वर्णिम होता है, क्योंकि यह वह चरण होता है, जब विद्यार्थी विजय को गले लगाता है, असफलता का स्वाद चखता है तथा सम्पूर्ण विश्व की कार्यप्रणाली को समझता है, मुझे विश्वास है आप सभी बच्चे हमारे खम्हारडीह गाँव के साथ पुरे अंचल हेतु स्वर्णिम भविष्य साबित होंगे।
श्री वैष्णव से प्रेरित होकर विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं को स्वयं के व्यय से टाई बेल्ट बेच प्रदान किया गया। साथ ही विद्यालय के पढ़ाई खेलकूद साफ सफाई के साथ अनुशासित बच्चों को उपहार स्वरूप पेन(कलम) प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पालक शाला प्रबंध समिति के सदस्य प्रधान पाठक सहोदर्री जांगड़े, गाताडीह संकुल समन्वयक राजेश देवांगन ,पंखासिया कच्छप मैडम , संदीप यादव सर जी,प्राथमिक साला प्रधान पाठक धनेश्वरी साहू मैडम , श्रीमती जांगड़े मैडम सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, पालकगण , ग्राम पंचायत सरपंच , पंचगण एवं प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे।
إرسال تعليق