ग्राम पंचायत धमनी में स्वतंत्रता दिवस पर सरपंच नेतराम मधुकर जी ने पंचायत व विद्यालय में किया ध्वजारोहण
सक्ती। जिले के ग्राम पंचायत धमनी में 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन एवं शासकीय विद्यालय प्रांगण में किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच नेतराम मधुकर ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया तथा उपस्थित जनसमुदाय ने देशभक्ति के रंग में रंगकर आज़ादी के महानायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सरपंच श्री मधुकर ने अपने संबोधन में देश की स्वतंत्रता में ग्रामवासियों की भागीदारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज़ादी की रक्षा के लिए प्रत्येक नागरिक को सजग और उत्तरदायी बनना होगा।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता और भाषण की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें देखकर उपस्थितजन भावविभोर हो उठे। "स्वतंत्रता का मूल्य" विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत विचार रखे।
उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य विजय केशी उपसरपंच युवराज साहू सरपंच प्रतिनिधि दीपक मधुकर पंच सम्मे लाल मधुकर रोहित बंजारे लक्ष्मी प्रसाद बंजारे पवन धीरेहे सेवक खूंटे प्यारी दास महंत भरत टंडन सुरेश बंजारे प्रेमदास महंत नीरज महंत भरोस मधुकर अमरपाल खटर्जी रिक्सन कोयल ग्राम सचिव पंचराम नाविक रोजगार सहायक प्यारेलाल पालिया प्राचार्य टिकेश्वर प्रसाद दुबे जी शिक्षक जगजीवन प्रसाद जांगड़े,
कुंज राम कश्यप, संजय तांजय, मनीष दास बैरागी, हेरोद भारद्वाज, डोलमती पटेल,भामिनी सिदार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पूर्व जनप्रतिनिधि, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जगजीवन प्रसाद जांगड़े द्वारा किया गया। अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
ग्रामवासियों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विद्यालय एवं पंचायत समिति के सहयोग की सराहना की।
إرسال تعليق