शहडोल:मानव-हाथी द्वंद निवारण हेतु प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न

 मानव-हाथी द्वंद निवारण हेतु प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न

शहडोल। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, ताला (उमरिया) में मानव-हाथी द्वंद निवारण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन शहडोल संभाग की कमिश्नर सुरभि गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यशाला का आयोजन मध्यप्रदेश वन विभाग एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ -इंडिया सहित विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से आयोजित किया गया। 

कार्यशाला में विभिन्न विभागों एवं एनजीओ समूह, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू- इंडिया, डब्ल्यूसीटी, डब्ल्यूटीआई, टीएनसी,टीसीएफ, टीएलडब्ल्यू के विशेषज्ञों ने सोलर फेंसिंग,एलिफेंट-प्रूफ ट्रेंच, फ्लिकर लाइट, अर्ली वार्निंग सिस्टम, ट्रिप अलार्म, गजरक्षक एप,प्राइमरी रिस्पांस टीम,ग्राम रक्षक,मेरी बीट मेरा अभिमान,ग्रामों में जन जागरूकता अभियान तथा सामुदायिक सहभागिता जैसे नवीन उपायों पर प्रकाश डाला।साथ ही, हाथियों के लैंडस्केप,हैबिटैट और कॉरिडोर संरक्षण तथा ग्रामीण समुदाय की सुरक्षा हेतु आवश्यक रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया। 

वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारियों ने हाथियों के व्यवहार,फसल प्रबंधन,रेस्क्यू ऑपरेशनों और तकनीकी चुनौतियों पर अपने अनुभव साझा किए।पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय समुदायों की सक्रिय भागीदारी से द्वंद प्रबंधन और अधिक प्रभावी हो सकता है।कार्यक्रम बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के क्षेत्र संचालक डॉ.अनुपम सहाय के मार्गदर्शन एवं उपसंचालक विवेक सिंह के निर्देशन में  डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के सहयोग से सहायक संचालक, परिक्षेत्र अधिकारियों एवं वनकर्मियों के समन्वय से संपन्न हुआ।

कार्यशाला का शुभारंभ डॉ. अनुपम सहाय ने किया। उन्होंने उमरिया जिले में मानव-हाथी द्वंद की स्थिति, उसके प्रभाव तथा विभाग द्वारा तैयार द्वंद निवारण मैनुअल की जानकारी दी। इस अवसर पर सीसीएफ रीवा राजेश राय, संजय टाइगर रिज़र्व के क्षेत्र संचालक अमित कुमार दुबे, बीटीआर के क्षेत्र संचालक डॉ.अनुपम सहाय,कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन,पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू, बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व वन मंडल अधिकारी विवेक सिंह, वन मंडल अधिकारी दक्षिण शहडोल श्रद्धा पन्द्रे, तथा वन विकास निगम के संभागीय प्रबंधक अमित पटौदी सहित 90 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी व विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने