स्व सहायता समूह से जुड़कर नीलू हुई आत्मनिर्भर और सशक्त
शहडोल। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओ के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों योजनाएं संचालित कर रही है जिसका लाभ हर पात्र महिलाओं को प्रदाय किया जा रहा है। महिलाएं पुरूषो से कम नही है वे कंधे से कंधे मिलाकर हर क्षेत्र मेे शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, व्यवसाय या कोई अन्य क्षेत्र हो, महिलाए योजनाओ का लाभ लेते हुए आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर भी हो रही है।
शहडोल जिले के जनपद पंचायत गोहपारू ग्राम सरिहट निवासी श्रीमती नीतू कुशवाहा ने आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्व सहायता समूह में जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर बढ रही हैं। श्रीमती नीतू कुशवाहा का कहना है कि मेरी आर्थिक स्थिति सही नही थी जिससे मै स्वयं का कोई व्यवसाय प्रारंभ कर संकू। गांव की महिलाओं एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के मैदानी अमले नें मुझे स्व सहायता समूह के बारे में जानकारी दी। जानकारी प्राप्त करने के बाद मैं स्व सहायता समूह से जुड़ गई। मुझे स्व-सहायता समूह के माध्यम से 10 हजार रूपये का ऋण प्राप्त हुआ जिससे मैनें हल्दी, मिर्च, धनिया आदि की पैकिंग का कार्य प्रारंभ किया और उसे बाजारो में विक्रय कर रही हूं। जिससे मुझे महीने में लगभग 10 से 20 हजार रूपये की मासिक आय अर्जित हो जाती है, इससे मै अपने परिवारिक गृह कार्यों को बेहतर ढंग से कर पा रही हूं और बच्चों की पढाई लिखाई कराने में भी किसी प्रकार की समस्या अब नही होती है ।
मै माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देती हूं कि विभिन्न योजनाओ का संचालन कर प्रदेश की महिलाओ को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने और समाज में सम्मान दिलाने का निरंतर कार्य किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें