कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा शातिर सायकल चोर गिरफ्तार अनूपपुर सहित मनेन्द्रगढ़ (छत्तीसगढ) में भी सायकल चोरी वारदात
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा दिन दहाड़े घर में घुसकर सायकल चोरी करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो पकड़े गए आरोपी द्वारा अनूपपुर सहित मनेन्द्रगढ (छत्तीसगढ़ ) में भी घरों में घुसकर सायकल चोरी करने की वारदात घटित किया है।
दिलशेर अली राठौर पिता हसन अली राठौर उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड न. 06 सामतपुर अनूपपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 29.08.25 की सुबह करीब 10.45 बजे सामतपुर स्थित घर के अंदर रखी हुई नई काले कलर की रेन्जर सायकल जिसपर SEVENTY SEVEN MX-3 लिखा है जिसकी कीमत करीब 8000 रुपये है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 432/25 धारा 331(3), 305(a) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर जांच की गई।
टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक बिनय बैस, आरक्षक अब्दुल कलीम, प्रकाश तिवारी की टीम के द्वारा घटनास्थल एवं आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरो की मदद से सायकल चोर पीर मोहम्मद उर्फ नाना पिता शेख अब्राहम उम्र करीब 45 साल निवासी खोंगापानी थाना मनेन्द्रगढ़ जिला एम.सी.बी. छत्तीसगढ को गिरफ्तार कर चोरी की गई सायकल को जप्त किया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ पर खुलासा हुआ है कि पीर मोहम्मद द्वारा मनेन्द्रगढ़ (छ.ग.) में भी दिन के समय घरो में घुसकर सायकल चोरी करने की वारदात घटित की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्राप्त हुआ है।
उल्लेखनीय है कि प्रकरण में प्रार्थी दिलशेर अली राठौर के घर पर सीसीटीवी कैमरा लगे होने से पुलिस को शीघ्र ही आरोपी को पकड़ने एवं चोरी गई सायकल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आम नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है कि सुरक्षा के लिए अपने घर, दुकान अथवा प्रतिष्ठान में सी.सी.टी.वी. कैमरे अवश्य लगवायें।
एक टिप्पणी भेजें