शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, कसेरपारा, शक्ति
सक्ती। आज दिनांक 25 अगस्त 2021 को शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, कसेरपारा, शक्ति में विकासखंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता विकासखंड शक्ति, जिला शक्ति के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसका संचालन प्राचार्य श्रीमती पी. गबेल के कुशल निर्देशन तथा व्याख्याता श्री देवाशीष बनर्जी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया। विशेष उल्लेखनीय तथ्य यह रहा कि बहुत कम समय में ही श्री देवाशीष बनर्जी के अथक प्रयासों और दिन-रात की मेहनत, छात्र-छात्राओं की भरपूर लगन, व अवकाश के दिनों में भी शिक्षक व छात्रों का स्कूल में अभ्यास कराना के परिणामस्वरूप इस प्रतियोगिता को आज उत्कृष्ट ढंग से संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पेंद्री कसेरा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. श्रीमती कुमुदिनी बाग द्विवेदी, श्री राकेश अग्रवाल तथा जन्मशाला प्रबंधन समिति के सदस्यों में श्री शम्स तमरेज खान सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की।
यह प्रतियोगिता विकासखंड शक्ति स्तर पर आयोजित की गई, जिसमें पूरे विकासखंड से केवल शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, कसेरपारा, शक्ति ने अपनी सहभागिता निभाकर पूरे शक्ति विकासखंड का, विद्यालय का गौरव बढ़ाया। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पूरा संसद भवन यहीं आकर बैठ गया हो। प्रतियोगिता के दौरान समसामयिक मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक और प्रभावशाली बहस हुई, जिससे ऐसा आभास हो रहा था मानो संसद की वास्तविक कार्यवाही मंच पर जीवंत हो गई हो।
संसद की कार्यवाही की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुई और अंत में विपक्ष द्वारा वॉकआउट करते हुए नारेबाज़ी भी की गई। इस पूरे आयोजन के दौरान दर्शकों और विद्यार्थियों ने जोरदार तालियों के माध्यम से प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में बच्चों की वेशभूषा भी आकर्षण का केंद्र रही। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो भारत के सभी राज्यों के सांसद एक ही मंच पर एकत्रित हो गए हों, जिसमें बंगाली, मराठी, गुजराती, ओड़िया, छत्तीसगढ़ी, पंजाबी, बिहारी और कश्मीरी परिधानों की झलक देखने को मिली।
इस सफल आयोजन में सहयोगी शिक्षिका के रूप में श्रीमती निखत करीम का योगदान रहा। युवा संसद प्रतियोगिता की इस शानदार सफलता के लिए विद्यालय परिवार ने विशेष रूप से व्याख्याता श्री देवाशीष बनर्जी की मेहनत, समर्पण और कुशल मार्गदर्शन की सराहना की।
إرسال تعليق