सक्ती:ग्राम पंचायत हसौद के आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी एवं ग्राम पंचायत देवरघटा में खाद संकट पर ज्ञापन सौंपा

ग्राम पंचायत हसौद के आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी एवं ग्राम पंचायत देवरघटा में खाद संकट पर ज्ञापन सौंपा

सक्ति। आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के जिला अध्यक्ष अजय मनहर के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हसौद स्थित पीएम श्री आत्मानंद हिंदी एवं इंग्लिश माध्यम स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी और देवरघटा सोसाइटी में खाद की गंभीर समस्या को लेकर शासन-प्रशासन की उदासीनता पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया गया।

अजय मनहर ने कहा कि –हसौद के आत्मानंद स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ने के बावजूद पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई विषयों की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित नहीं हो पा रही हैं, जो शिक्षा के अधिकार का सीधा हनन है।वहीं देवरघटा में खाद की गंभीर कमी के कारण किसान परेशान हैं। समय पर खाद नहीं मिलने से फसल उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई और खाद की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की गई, तो आम आदमी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

ज्ञापन में मुख्य मांगें:

1. हसौद के आत्मानंद स्कूल में तत्काल पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति।

2. देवरघटा सोसाइटी में तुरंत खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

3. दोषी विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए जो लापरवाही बरत रहे हैं। आज मुख्य रूप से अजय मनहर जिला अध्यक्ष यूथ विंग,मनु महंत जिला सचिव, राणा भारद्वाज, एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم