थाना मालखरौदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: दो आरोपी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
संवाददाता: तुला राम सहीस, स्वतंत्र पत्रकार, छत्तीसगढ़ |
मालखरौदा। थाना मालखरौदा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब और 40 पाव गोवा शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के निर्देशन में की गई।
पहला मामला:
दिनांक 14 अगस्त 2025 को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्राम सिंघरा के पास स्थित मुक्ता अमहा तालाब के पास दबिश दी, जहां आरोपी रवि कुमार सिडार (पिता: सहनु सिडार, उम्र: 28 वर्ष, निवासी: ग्राम कोटमी, थाना डभरा, जिला सक्ति) 40 पाव गोवा शराब (कीमत लगभग ₹4800) के साथ पकड़ा गया। आरोपी किसी अन्य साथी का इंतजार कर रहा था।
दूसरा मामला:
इसी दिन एक अन्य कार्यवाही में आरोपी राजकुमार खूंटे (पिता: मंगल सिंह खूंटे, उम्र: 25 वर्ष, निवासी: ग्राम कोटमी, थाना डभरा, जिला सक्ति) को 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹1000) के साथ पकड़ा गया। आरोपी यह शराब अपनी मोटरसाइकिल पैशन प्रो (क्रमांक CG 12 N 6377, कीमत ₹20,000) में परिवहन कर रहा था।
पुलिस ने दोनों मामलों में शराब एवं मोटरसाइकिल को गवाहों के समक्ष जप्त किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए यह सख्त कदम उठाया है और भविष्य में भी ऐसी कार्यवाहियां जारी रहने की संभावना जताई है।
एक टिप्पणी भेजें