थाना नगरदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही – ट्रैक्टर व ट्यूबवेल बैटरी चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
तुला राम सहीस, स्वतंत्र पत्रकार
छत्तीसगढ़। थाना नगरदा क्षेत्र में हाल ही में हुई ट्रैक्टर और ट्यूबवेल बैटरी चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 4 चोरी की गई बैटरियां भी बरामद कर ली हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी राकेश कुमार खैरवार, निवासी पतेरापाली कला, ने दिनांक 13 अगस्त को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 08 अगस्त की रात्रि 11 बजे से 09 अगस्त की सुबह 6 बजे के बीच अज्ञात चोरों द्वारा पंचायत द्वारा लगाई गई ट्यूबवेल की पुरानी बैटरी तथा गांव के अन्य व्यक्तियों – तारा सिंह नेताम, संतोष दास मानिकपुरी, देव सिंह गोंड, एवं संतोष कुमार पैकरा – के ट्रैक्टरों से कुल 5 नग बैटरियाँ चोरी कर ली गई थीं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹13,000 थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना नगरदा में अपराध क्रमांक 72/25 धारा 303(2) भा.दं.सं. के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव (रा.पु.से.), एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सक्ती मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई।
विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त चोरी गई बैटरियों को गांव के ही राहुल कुमार सिदार एवं प्रेम दास महंत द्वारा चोरी कर प्रेमशंकर गोंड को ₹4000 में बेचा गया है। पुलिस ने तत्काल तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहाँ उन्होंने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने राहुल से ₹200 व प्रेम दास से ₹300 नगद बरामद किया।
प्रेमशंकर गोंड की निशानदेही पर पानी टंकी के पास समुदायिक भवन के पीछे झाड़ियों में छिपाई गई 4 नग बैटरियाँ बरामद की गईं। एक बैटरी अभी भी गायब है, जिसकी तलाश जारी है।
थाना नगरदा पुलिस ने तीनों आरोपियों – राहुल कुमार सिदार, प्रेम दास महंत एवं प्रेमशंकर गोंड – को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस कार्यवाही से क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और अपराधियों में भय का माहौल बना है।
एक टिप्पणी भेजें